बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में बिहार में कोरोना (Corona) की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की| बैठक में उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य, गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए|
बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण के विभिन्न पहलुओं ट्रेसिंग, टेस्टिंग, आइसोलेशन, इलाज एवं टीकाकरण की स्थिति के साथ-साथ दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के कारण संक्रमण की स्थिति भी समीक्षा की गई|
बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से लड़ने को लेकर के कई महत्वपूर्ण एवं नए दिशानिर्देश जारी किए|
जारी किए गए प्रमुख दिशानिर्देश इस प्रकार है
- कोरोना संक्रमण को देखते हुए 18 अप्रैल तक राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थानों को बंद करने का निर्णय|
- शाम को 7:00 बजे के बाद प्रतिष्ठान, मार्केट एवं दुकाने बंद हो जाएँगी|
- सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी एवं निजी कार्यक्रमों पर रोक|
- फिलहाल बिहार में नहीं लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन या रात्रि कर्फ्यू|
- कोरोना वायरस जाँच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण कार्य में और तेजी लाने का निर्णय|
- 11 से 14 अप्रैल तक चलने वाले टीकाकरण उत्सव के दौरान राज्य में प्रतिदिन चार लाख टीका लगाने का लक्ष्य|
- अनुमंडल स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था करने का निर्णय|
- दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का होगा अनिवार्य कोरोना वायरस टेस्ट|
- दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही घर जाने की होगी अनुमति| लेकिन कुछ दिन घर में ही रहना होगा क्वॉरेंटाइन|
- महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों के सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर कोरोना जांच की व्यवस्था| सबका होगा अनिवार्य जाँच| शुक्रवार को जांच के दौरान महाराष्ट्र से आए 17 लोग संक्रमित पाए गए|
- 4 दिन बाद फिर होगी यह समीक्षा बैठक|
More Related Posts