बिहार में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ, ईवीएम को लेकर विवाद ख़त्म

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में ईवीएम (EVM) के उपयोग एवं उसके मॉडल को लेकर चल रहा विवाद अब ख़त्म हो गया है| ईवीएम के उपयोग एवं मॉडल को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) एवं राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) के बीच पिछले 2 महीने से जारी विवाद पर बुधवार को विराम लगने के साथ ही बिहार में पंचायत चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है|

दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय चुनाव आयोग एवं राज्य चुनाव आयोग की उच्च स्तरीय बैठक के में यह तय हुआ कि इस विवाद को अदालत के बाहर ही सुलझाया जाएगा| इसके लिए एक बार फिर गुरुवार को दोनों आयोगों के बीच एक बैठक होगी जिसमें तय हो जाएगा कि ईवीएम के किस मॉडल से पंचायत चुनाव कराया जाए|

इस विवाद के समाप्त होने के बाद अब कभी भी चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है| राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नई दिल्ली की बैठक में भाग लेने के लिए गए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि बैठक सकारात्मक रही, गुरुवार को हम फिर बैठेंगे और सारे मुद्दों पर विमर्श होगा| हमारा उद्देश्य बिहार में पंचायत चुनाव कराना है|

 


More Related Posts

Scroll to Top