भाजपा ने की छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशियों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में चर्चा उन निर्वाचन क्षेत्रों पर केंद्रित रही, जहां राजस्थान में पार्टी की उपस्थिति अपेक्षाकृत कमजोर है। बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कई सांसदों और मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारने की संभावना पर भी विचार-विमर्श हुआ। राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए कोर ग्रुप की बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भाजपा मुख्यालय में हुई।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में लगभग 60 से 65 सीटों को लेकर चर्चा पूरी हो चुकी है। हालांकि, बैठक के दौरान मुख्य जोर उन सीटों पर रहा, जहां राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का प्रभाव अपेक्षाकृत कमजोर है। राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों में से 65 सीटों पर मंथन हो चुका है, जबकि छत्तीसगढ़ में 69 सीटों पर चर्चा पहले ही हो चुकी है। बैठक में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और भाजपा की केन्‍द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

 


More Related Posts

Scroll to Top