फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर लगा प्रतिबंध हटा लिया

अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल महासंघ-फीफा (FIFA) ने उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा प्रशासनिक समिति को भंग करने के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) (AIFF) पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। इस निर्णय से 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले अंडर-सेवन्टीन महिला विश्व कप के आयोजन की मेजबानी का रास्ता साफ हो गया है। विश्‍व फुटबॉल प्रशासनिक निकाय फीफा ने तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण 15 अगस्त को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित कर दिया था।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को लिखे पत्र में फीफा ने कहा है कि फीफा परिषद ब्यूरो ने उसका निलंबन तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है। फीफा परिषद ब्‍यूरो ने निलंबन हटाने का फैसला तब किया जब इस बात की पुष्टि हो गई कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ कार्यकारी समिति के संचालन के लिए बनाई गई प्रशासनिक समिति भंग कर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के दैनिक कार्यों को फिर से पूर्ण अधिकार दे दिया गया है। फीफा ने यह भी कहा है कि वह स्थिति पर निगरानी रखेगा और समय पर चुनाव कराने में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की मदद करेगा।

युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फीफा अंडर-17 महि‍ला विश्‍वकप 2022 का आयोजन भारत की मेजबानी में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। यह प्रतियोगिता इस वर्ष 11 से 30 अक्‍तूबर के बीच होगी। ट्वीट संदेश में श्री अनुराग ठाकुर ने अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ का निलंबन समाप्‍त करने के लिए फीफा के निर्णय पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने इसे फुटबॉल प्रेमियों की जीत बताया।

 


More Related Posts

Scroll to Top