उत्तराखंड में तीर्थ और पर्यटन स्थलों की सुरक्षा के लिए अब ‘मिशन मर्यादा’

कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव पर्यटन पर पड़ा है| अब कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद पर्यटन स्थलों पर चहलकदमी बढ़ गई है। गर्मी के इस मौसम में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इस बीच कई स्थलों पर पर्यटकों द्वारा दुर्व्यवहार और मादक पदार्थों के सेवन की खबरें आई है, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है।

उत्तराखंड पुलिस ने गंगा घाटों और तीर्थ-स्थलों की मर्यादा और पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए मिशन ‘मर्यादा’ Mission Maryada चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान तीर्थ स्थलों पर नियमों का उल्लंघन करने एवं तीर्थ स्थलों की मर्यादा को ठेस पहुचाने वालों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मिशन मर्यादा के तहत रखी जाएगी नजर

इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने मां गंगा के किनारे हाल ही में वायरल हुए कुछ वीडियो को गंभीरता से लेते हुए मिशन मर्यादा चलाने का निर्देश दिया।

मिशन मर्यादा के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन, मांसाहार करने, तीर्थ स्थलों की मर्यादा को ठेस पहुचाने अथवा अन्य प्रतिबंधित गतिविधियों एवं किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार करने वालों के विरुद्ध कठोर क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी।

गंदगी फैलाने और दुर्व्यवहार करने वालों को मिलेगी सजा

पर्यटन स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों, मादक पदार्थों की अवैध बिक्री अथवा दुर्व्यवहार करने वालों के विरुद्ध भी कानून के अनुरूप कठोर दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी। आगामी 15 दिनों तक इस अभियान को प्रमुखता से लागु करते हुए इसके प्रभाव का आकलन किया जाएगा। इस मिशन को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए प्रत्येक प्रभारी अपने कुशल एवं व्यवहारशील कर्मियों को तैनात कर व्यक्तिगत रूप से इसका आकलन करेंगे।

 


More Related Posts

Scroll to Top